Breaking News

ऋतिक और दीपिका की फाइटर में अनिल कपूर की एंट्री

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
29 दिसंबर। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर काफी समय से चर्चा में है। अब फिर उनकी यह फिल्म सुर्खियों में है। दरअसल, इससे बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर भी जुड़ गए हैं। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है। खास बात यह है कि फिल्म से अनिल का नाम उनके जन्मदिन के मौके पर सामने आया है। इस खबर से फैंस की सातवें आसमान पर हैं।
ऋतिक ने अनिल के फिल्म से जुडऩे की खबर ऐसे दिन बताई, जब फिल्म जगत में लंबी पारी खेल चुके अभिनेता अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक ने लिखा, आज उस व्यक्ति का जन्मदिन है, जो हर गुजरते दिन के साथ युवा होते जा रहे हैं। मेरी बधाई स्वीकार करें अनिल सर। सेट पर आपका सहयोग करते-करते मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिल ही गया है। मैं आपके साथ फाइटर में काम करने को उत्साहित हूं।
ऋतिक के ट्वीट का जवाब देते हुए अनिल ने लिखा, थैंक्यू सो मच ऋतिक। मुझे भी फिल्म फाइटर का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है और मैं इसलिए भी खुश हूं कि आखिरकार मुझे पर्दे पर तुम्हारा साथ मिल गया है। अनिल फिल्म जुग जुग जियो को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी नीतू कपूर के साथ बनी है। खास बात यह है कि इसके जरिए अनिल और नीतू पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
फाइटर में ना सिर्फ ऋतिक और अनिल को पहली बार साथ देखा जाएगा, बल्कि ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म के जरिए पर्दे पर पहली बार साथ दिखेंगी। इस फिल्म में ऋतिक हाई वोल्टेज एक्शन और एरियल स्टंट करते नजर आएंगे, वहीं दीपिका का जबरदस्त एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा। इसमें ऋतिक का किरदार एयर फोर्स ऑफिसर का है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यह 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

Check Also

गोरखपुर महोत्सव : थिरकेंगे बॉलीवुड.भोजपुरी कलाकार, मनोरंजन, कला, संस्कृति का होगा संगम

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोरखपुर। रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A