वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा
लखनऊ 18 दिसम्बर। आज दिनॉकः 18.12.2021 को उ0प्र0 पुलिस रेडियो प्रशिक्षण केन्द्र महानगर, लखनऊ की सभागार में पीपीएस (रिटायर्ड)आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, उ0प्र0 के वार्षिक अधिवेशन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतेन्द्रपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों को अंगवस्त्र व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिटायर्ड वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आई0सी0द्विवेदी, अतुल, डी0के0 शर्मा, पीपीएस (रिटायड)र् आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतेन्द्रपाल सिंह, महासचिव श्यामपाल सिंह एवं सुनील कुमार गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार उपस्थित रहें। पुलिस महानिदेशक ने एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका तथा टेलीफोन दिग्दर्शिका का विमोचन भी किया। अधिवेशन में प्रदेश भर से आये एसोसिएशन के लगभग 125 पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव ने गम्भीर बिमारियों की चिकित्सा के क्रम में कैशलेस व्यवस्था, विभिन्न प्रकार के परीक्षण, अल्ट्रासाउण्ड आदि के सम्बन्ध में अनुरोध किया। पुलिस महानिदेशक ने इस पर शासन को समुचित प्रस्ताव भेजने व उनका अनुश्रवण करने का आश्वासन दिया। डीजीपी ने वरिष्ठ रिटायर्ड अधिकारियों के साथ उनके समयावधि के दौरान हुये कार्यो आदि के सम्बन्ध में अपने अनुभवों को भी साझा किया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के विगत 02 वर्षो में दिवंगत सदस्यों तथा उनकी दिवंगत पत्नियों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस वार्षिक अधिवेशन में एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का चुनाव भी हुआ, जिसमें अध्यक्ष- गौतेन्द्रपाल सिंह, महासचिव-श्यामपाल सिंह, उपाध्यक्ष-महेन्द्र त्रिपाठी और राजेन्द्र मोहन खन्ना, सचिव- हरिशंकर शुक्ला और मोहनचन्द्र पाण्डेय, सांस्कृतिक सचिव-श्रीमती मिथलेश सिंह, संगठन सचिव- ए0पी0एस0 चौहान और रामजी लाल निरंजन, कोषाध्यक्ष-वीरेन्द्र कुमार जोशी, सह-कोषाध्यक्ष- प्रमोद वर्धन शर्मा निर्वाचित घोषित किये गये।
