वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 23 नवंबर। कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रतिज्ञा यात्रा के दसवें दिन आज महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ(उत्तरी) अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू एवं लखनऊ(दक्षिणी) अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ की मध्य विधानसभा में शहर कांग्रेस कार्यालय पार्क रोड से और कैंट विधानसभा में महाराणा प्रताप चौराहा से लालकुआं होते हुए बांस मंडी चौराहा से गणेशगंज से होते हुए प्रतिज्ञा यात्रा निकली गयी जो अंत में मार्टिन पुरवा एवं कसाईबाड़ा पर नुक्कड़ सभा के साथ संपन्न हुई।
नुक्कड़ सभा के दौरान दोनों अध्यक्ष ने कहा कि देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,भ्रस्टाचार भाजपा सरकार की विफलताओं का नतीजा है जिससे आम आदमी त्रस्त है, उसका जन-जीवन प्रभावित है, सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाये, रसोई गैस के दाम बढ़ाये एवं गैस-सिलिंडर पर सब्सिडी खत्म करने का काम किया। प्रतिज्ञा यात्रा का मकसद महँगाई और बेरोजगारी का विरोध करना है, जिससे देश-प्रदेश की सोई हुई भाजपा सरकार जागे और जनहित में फैसले ले जिसके लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही वचनबद्ध है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …