वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 नवम्बर। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल जनपद गाजीपुर जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल ग्राम खुटवा थाना शादियाबाद के जवान ओम प्रकाश बिन्द ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे किन्तु उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिला और न केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोई आर्थिक मदद की गयी है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल 19 नवम्बर 2021 को जांच एवं पीड़ित परिवार से संवेदना प्रकट करने शहीद के ग्राम खुटवा जनपद गाजीपुर पहुंचेगा।
11 सदस्यीय सपा प्रतिनिधिमण्डल जनपद बुलन्दशहर जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल थाना छतारी के अन्तर्गत ग्राम चौढैरा निवासी गौरी शंकर लोधी रिक्सा चालक की स्थानीय पुलिस द्वारा की गई पिटाई से हुई मौत की जांच एवं पीड़ित परिवार से मिलने हेतु दिनांक 19 नवम्बर 2021 को ग्राम चौढैरा जनपद बुलन्दशहर पहुंचेगा।
6 सदस्यीय सपा प्रतिनिधिमण्डल जनपद वाराणसी जायेगा। जहाँ प्रतिनिधिमण्डल भेलूपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सरायनंदन खोजवां निवासी ब्रजेश शर्मा (सविता) की कुछ लोगों द्वारा की गयी हत्या की जांच एवं पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करने दिनांक 19 नवम्बर 2021 को ग्राम सराय खोजवां जनपद वाराणसी पहुंचेगा।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …