-बाल दिवस के अवसर पर पपेट शो कर किया गया बच्चों का मनोरंजन
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 नवंबर। बाल दिवस के शुभ अवसर पर चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा “चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह” का शुभारम्भ किया गया ।
केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम राजकीय बाल गृह शिशु के बच्चों के साथ दोस्ती की गई, जिसमे मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) के.पी. सिंह का स्वागत नन्ही बच्ची ने गुलाब का फूल व मेसेज़ कार्ड पर सन्देश लिखकर किया । इस अवसर पर वर्तमान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवेन्द्र सिंह जादौन, सदस्य डा.मंजू निगम, संध्या मिश्रा, ओ. पी.यादव डॉ.सुजीत पाण्डेय तथा विशेष कार्याधिकारी एवं जन संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना अंशुमालि शर्मा, पूर्व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप रंजन, सदस्य डा. संगीता शर्मा, विनय कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया । अपर जिला अधिकारी के.पी. सिंह द्वारा मलिन बस्ती में रह रहे बच्चों को गर्म कपड़े, लोअर, टी-शर्ट, चप्पल आदि बांटे और हर संभव मदद का आश्वाशन दिया । पूर्व बाल कल्याण समिति ने इस अवसर पर बाल गृह के बच्चों को एक पुस्तकालय भेंट किया, जिसका उद्घाघाटन अपर जिला अधिकारी द्वारा किया गया । बच्चों को बाल गृह में विभिन्न खेल खिलाये गये, संगीत पर डांस आदि कर बच्चों ने मस्ती भी की । बाम्बे पाव भाजी के मुकेश शर्मा ने अपनी ओर से सभी बच्चों को पाव भाजी खिलाई । वही दूसरी ओर पर्यटन स्थल घंटा घर के परिसर में व चाइल्डलाइन ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित अनुभव पपेट ग्रुप लखनऊ के माध्यम से पपेट शो कराया गया । अनुभव पपेट ग्रुप के दल नेता नरेंद साहू तथा चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा, नवीन कुमार व उनकी टीम ने कठिन परिस्थितियों में रह रहे बच्चों व आम जनमानस का मनोरंजन करते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी । “चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह” का शुभारम्भ चाइल्डलाइन निदेशक अंशुमालि शर्मा के नेतृत्व में किया गया उन्होंने ने बताया कि इस वर्ष बाल दिवस से अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जनपद के साथ-साथ विकासखंडों में हितधारकों, वर्गों व विद्यायालयों के साथ किया जायेगा, जिसमें सभी वर्गों तथा बच्चों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया जायेगा है । कार्यक्रम में चाइल्डलाइन सलाहकार विवेक शर्मा, परामर्शदाता वर्षा शर्मा, टीम सदस्य विजय, ब्रिजेन्द्र, ललित, अभय, शिवम् नेहा, स्वयं सेवक शिप्रा, गौरी शर्मा, सुष्मिता, सगुन कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।