वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
गोरखपुर। स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश ने वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सरगना को नई महिन्द्रा थार कार सहित गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। बुधवार रात करीब 1 बजे पैडलेगंज से मोहद्दीपुर की ओर थानाक्षेत्र कैन्ट में एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर त्रिपुरेश पाण्डेय को पकड़ लिया। उसके पास से चोरी की एक ब्राण्ड न्यू महिन्द्रा थार कार, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और डेबिट कार्ड बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त त्रिपुरेश पाण्डेय, ग्राम टेकवार थाना खजनी गोरखपुर का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसका साथी रंजीत कुमार उर्फ मंगलेश गोस्वामी दिल्ली के महिन्द्रा शोरूम अशोक बिहार से गाड़ी चोरी करके लाए थे। रंजीत ने शोरूम में प्रवेश कर चाबी प्राप्त की और रिमोट से कार खोलकर बाहर निकाली। इसी दौरान त्रिपुरेश मौके पर खड़ा था और दोनों ने मिलकर गाड़ी चुरा ली। फरार साथी की अभी तलाश जारी है।
एसटीएफ को लंबे समय से वाहन चोर गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में और निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में फील्ड इकाई ने अभिसूचना संकलन और कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर टीम ने पैडलेगंज-मोहद्दीपुर रोड पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गोरखपुर में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस सफलता से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सतत निगरानी एवं सक्रियता का संदेश भी गया। फरार आरोपी रंजीत कुमार की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।