वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)।
कोरोना काल के मसीहा यानि लोगों की मदद करके चर्चा में आए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पंजाब की सियासत में अचानक यह सवाल तेजी से फैल गया है. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिद्धू सोनू सूद से मिलने के लिए मोगा पहुंच सकते हैं।
सिद्धू के आने की खबर मिलते ही मोगा में सोनू के घर पर हलचल बढ़ गई है. बड़े-बड़े प्रशासनिक और पुलिस के अफसर वहां पहुंचे हैं और सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
सोनू सूद कल ही चंडीगढ़ में CM चरणजीत चन्नी से मिले थे. उनके साथ पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी भी थे. यहां क्या बात हुई, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका. मीटिंग और उसके ब्यौरे को कांग्रेस ने पूरी तरह से गुप्त रखा है. पूरे मामले पर कल सोनू सूद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं. इससे पहले सोनू सूद को AAP की तरफ से CM का चेहरा बनाने की भी चर्चा हो रही थी।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस जानना चाहती है कि सोनू खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं या फिर परिवार का कोई सदस्य टिकट चाहता है. सोनू सूद मोगा के रहने वाले हैं, जहां उनकी बहन जमीनी तौर पर राजनीति में खूब सक्रिय हैं।
सोनू सूद कोरोना काल के बाद खूब लोकप्रिय हैं. चर्चा यह भी है कि पंजाब सरकार उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है, ताकि हाल ही में लिए गए बिजली, पेट्रोल-डीजल से जुड़े फैसलों का प्रचार हो सके. सोनू पहले भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के CM रहते पंजाब में कोरोना जागरूकता के लिए ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं.
Check Also
बिरला ने कच्ची बस्ती में बच्चों को भेंट किए वस्त्र और उपहार, बांटी दीपावली की खुशियां
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा कोटा। अपनों के बीच दीपोत्सव का पर्व मनाने …