वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
गोरखपुर 20 नवंबर। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार निषाद की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल से आज गोरखपुर स्थित सर्किट हाउस में मुलाकात हुई। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य और सीट बंटवारे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
श्री निषाद ने बताया कि निषाद राज के किले श्रृंगवेरपुर धाम पर भव्य और विशाल कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री और अमित शाह के शिरकत करने की प्रबल संभावना है। इस दौरान प्रभु श्री राम और निषाद राज के गले लगी हुई भव्य मूर्ति का किले पाए अनावरण किया जाएगा। श्री निषाद ने बताया कि मछुआ आरक्षण को लेकर भी सार्थक बातचीत हुई है। श्री नड्डा ने आश्वस्त किया है कि संवैधानिक रूप से मछुआ आरक्षण को लागू किया जाना है।
श्री निषाद ने बताया कि राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की Y श्रेणी सुरक्षा भी मिली है।
