वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ 20 नवंबर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना करायी जा रही है। ग्राम पंचायत सचिवालय नियमित तरीके से कार्य कर सके, इसके लिए पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इण्ट्री ऑपरेटर भी प्रत्येक ग्राम पंचायत में चयनित किये गये है। ग्राम सचिवालय में बी0सी0 सखी, सी0एल0सी0/महिला बीट कॉन्सटेबल आदि के लिए स्थान आरक्षित करने के लिए भी ग्राम प्रधान को अधिकृत किया गया है। यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश में पहली बार ग्रामीण स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों में एक कार्यालय की शुरूआत की जा रही है।
पंचायती राज विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देश व प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम पंचायतों एवं व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए संचालित इसकी इलेक्ट्रॉनिक कॉपी लिंक के द्वारा सभी पंचायत सहायकों को उपलब्ध करायी जाएगी। पंचायत सहायक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के रूप में चयनित लोगों को उनकी पंचायत में ही जहां एक ओर रोजगार मिला है, वहीं उनके लिए यह एक ऐसा अवसर भी है जिससे वे अपनी पंचायत के जरूरतमंद लोगों की आवश्यकतानुसार मदद कर सकते हैं।
शासन की प्राथमिकता के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत कार्यदायी संस्था यूपिकॉन द्वारा रायबरेली एवं लखनऊ के 350 प्रतिभागियों के बैच में आज प्रशिक्षण कार्य टी0डी0एल0 कॉलेज के प्रागड में अराम्भ कराया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक (पंचायत), लखनऊ मण्डल गिरीष चन्द्र रजक, शास्वत आनन्द सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी (प्रा0) लखनऊ जितेन्द्र गौड़, श्रीमती रागिनी गिरि, वरिष्ठ फैकेल्टी रायबरेली, सत्य प्रकाश सिंह मण्डलीय कन्सलटेन्ट लखनऊ मण्डल, वरूण श्रीवास्तव मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक लखनऊ मण्डल एवं लखनऊ मण्डल में पंचायत सहायकों के प्रशिक्षण हेतु आये टेªनर पूनम मिश्रा, अनीश, नितेश श्रीवास्तव, डा0 नीरू वर्मा, वेद प्रकाश, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रशान्त कुमार मिश्रा, नाजिया नाहिद फातिमा, ओम प्रकाश पाण्डेय एवं शैलेन्द्र सिंह उपस्थित हुए।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …