Breaking News

मतगणना हेंतु तैयारी की जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा की

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों निर्वाचन प्रत्याशियो के साथ आगामी 4 जून 2024 को होने वाली लोक सभा सामान्य निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
बैठक के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की 20 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन 2024 का मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों निर्वाचन प्रत्याशियो से कहा की मतगणना की प्रक्रिया के लिए सभी प्रत्याशीगण उनके अभिकर्ता कैंडिडेड हैंडबुक के मतगणना से संबंधित अध्याय का अध्ययन अवश्य करे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की ईवीएम की मतगणना विधानसभा वार की जाएगी। उन्होंने बताया की हर विधानसभा में एक ARO टेबल और 14 मतगणना की टेबल होगी। साथ ही कक्ष संख्या 10 में लोक सभा 35 लखनऊ और लोक सभा 34 मोहनलालगंज के लिए 1- 1 ARO टेबल होगी। मतगणना चक्रवार होगी जिन विधानसभाओं में कम बूथ होंगे वहां मतगणना कम चक्रों में होगी और जहां जादा बूथ होंगे वहां मतगणना जादा चक्रों में होगी।
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों निर्वाचन प्रत्याशियो चक्रवार मतगणना के आदेश की प्रति भी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया की मतगणना स्थल पर मतगणना के दिवस कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर, मोबाइल शौचालय, ठंडे पेयजल आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया की 4 जून की सुबह जब स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे उस समय सभी प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता उपस्थित रहें। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन के द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है।
मतगणना चक्रों का विवरण: मतगणना प्रातः 8 बजे रमाबाई रैली स्थल में आरंभ होगी।
लोक सभा 34 मोहनलालगंज :
168 मलिहाबाद कक्ष संख्या 09 बूथों की संख्या 405 चक्र 29
169 बीकेटी कक्ष संख्या 08 बूथों की संख्या 487 चक्र 35
170 सरोजनीनगर कक्ष संख्या 07 बूथों की संख्या 582 चक्र 42
176 मोहनलालगंज कक्ष संख्या 06 बूथों की संख्या 399 चक्र 29
लोक सभा 35 लखनऊ :
171लखनऊ पश्चिम कक्ष संख्या 05 बूथों की संख्या 414 चक्र 30
172 लखनऊ उत्तर कक्ष संख्या 04 बूथों की संख्या 395 चक्र 29
174 लखनऊ मध्य कक्ष संख्या 03 बूथों की संख्या 339 चक्र 25
175 लखनऊ कैंट कक्ष संख्या 02 बूथों की संख्या 330 चक्र 24
173 लखनऊ पूर्व कक्ष संख्या 01 बूथों की संख्या 417 चक्र 30
विधानसभा उप निर्वाचन 173 लखनऊ पूर्व :
173 लखनऊ पूर्व कक्ष संख्या 11 बूथों की संख्या 417 चक्र 30
म्ज्च्डठै की स्कैनिंगध्डाक मत पत्र की मतगणना हेतु :
लोक सभा 34 मोहनलालगंज कक्ष संख्या 10
लोक सभा 35 लखनऊ कक्ष संख्या 10
विधानसभा उप निर्वाचन 173 लखनऊ पूर्व कक्ष संख्या 12
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, समस्त ARO, प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर आन्दोलन का आगाज

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। पुरानी पेश्ंान योजना की बहाली के चलाये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES