वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 नवम्बर। बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप के पांच छात्रों का चयन अलग अलग पांच बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयनित किया गया। जिसमें सुमित दिवाकर (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) का चयन टी0 सी0एस0 बैंगलोर में 3.75 लाख प्रतिवर्ष पर हुआ है। जिसे जोइनिंग करके आने पर चेयरमैन द्वारा सम्मानित किया गया। फैसल अंसारी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) का चयन विप्रो में 3.15 लाख प्रतिवर्ष पर हुआ है वहुझुल (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) का चयन जेनपैक्ट बैंगलोर में 5.00 लाख प्रतिवर्ष पर हुआ है। सुभाष तिवारी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) का चयन बरिस्टलकने बैंगलोर में 4.75 लाख प्रतिवर्ष पर हुआ हैदिव्य( इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) का चयन Accenture बैंगलोर में 4.50 लाख प्रतिवर्ष पर हुआ है।
संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सभी छात्रो को जो चयनित हुए है उनको अपनी शुभकामनायें दी ओर कहा कि भविष्य उन्ही का उज्ज्वल होता है जो सपने साकार करने हेतु सही मार्गदर्शन के साथ कठिन परिश्रम निरंतरता के साथ करता है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …