Breaking News

मो0 हारून बसपा छोड़ सपाई हुए

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 नवम्बर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्फत’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान की उपस्थिति में बसपा छोड़कर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मो0 हारून ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही मोहम्मद इदरीश ने भी कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनका फूल-मालाओं से सभी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों के आने से समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर प्रदेष सचिव फैसल मकबूल, जिला सचिव इब्राहीम मंसूरी, एवं मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि, शगीर खान उर्फ अंगूर, वरिष्ठ नेता सुशील यादव ‘गुड्डू’, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष एस0यू0 खान ‘भईया जी’, मलिहाबाद विधानसभा महासचिव मोईन खान, नूर मोहम्मद, मो0 हयात, मो0 अदनान, मो0 आमिर, मो0 रियाज, मो0 अलीम, मो0 नदीम, शफीक अहमद, सद्दाम, मो0 कलीम, मो0 रईस, लईक अहमद, सुहैल अहमद, अल्पसख्यक सभा जिला सचिव मो0 रईस उर्फ मुन्ना, शिवम यादव ‘गोलू’, अमित यादव, गोविन्द यादव एवं त्रिभुवन यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

निजीकरण के विरोध में विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने वर्क टू रुल का किया आव्हान

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। निजीकरण के विरोध में आये विद्युत तकनीकी कर्मचारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A