वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 नवम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की थाने में मौत को बेहद गंभीर एवं भयभीत करने वाली घटना बताते हुए कहा कि प्रदेश भर में आज ऐसी अनगिनत डी ग्रेड फिल्मों की पटकथा की तरह स्क्रिप्ट तैयार करके पुलिसिया अत्याचार व निरंकुशता पर पर्दा डालने की कोशिश की जाती है।
उन्होंने कहा कि आज कोई भी मूर्ख से मूर्ख व्यक्ति भी इस बात पर यकीन नहीं करेगा कि एक साढ़े 5 फुट का आदमी बाथरूम के दो से ढाई फीट के ऊंचे नल की टोटी से लटककर फांसी का फंदा लगाकर जान दे सकता है। अनुपम मिश्रा ने वहां के एसएसपी द्वारा इस संबंध में दिए गए स्पष्टीकरण को भी बड़ा हैरान करने वाला बताते हुए उनके चयन पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया और कहा कि इतनी कठिन अखिल भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी इतना अतार्किक और गैर ज़िम्मेदाराना बयान कैसे दे सकता है ? इसलिए उस एसएसपी की चयन प्रक्रिया की भी जांच की जानी चाहिए क्योंकि ऐसे अधिकारी भविष्य में जनमानस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। अनुपम मिश्रा ने इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यही एकमात्र कदम होगा जो पुलिस व्यवस्था की विश्वसनीयता को कायम रख सकेगा और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति को रोकने का भी कार्य करेगा ।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …