Breaking News

समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी व पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के सदस्य के हत्थे चढ़े

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज। दिनांक 05-09-2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11-02-2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 व उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के 02 वांक्षिंत सदस्यों को घोष स्वीट हाउस के पीछे सडक पर थाना क्षेत्र कीडगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज से गुरूवार की षाम 6 बजे गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण: जनपद प्रयागराज के संजय सिंह कुषवाहा पुत्र दरबारी लाल कुषवाहा निवासी कैथवल जगतपुर, थाना उतराॅव व म0नं0 13ए/1, 123 ओल्ड लष्कर लाइन बैरहना, थाना कीडगंज एवं कामेष्वर नाथ मौर्या पुत्र नारायण दास मौर्या निवासी डाॅडी महेवा, थाना नैनी, हालपता-गंगोत्री नगर नैनी।
         बताते चलें कि उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारीध्सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 दिनांक 11-02-2024 व उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की परीक्षा प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी था। उक्त परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिलने पर उ0प्र0 शासन द्वारा उक्त परीक्षाओं को निरस्त करते हुये प्रश्नपत्र लीक प्रकरण की सम्पूर्ण जाॅंच एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आवंटित की गयी, जिसके क्रम में एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के द्वारा कमेटी गठित कर प्रश्नपत्र लीक प्रकरण का अनावरण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे निरीक्षक जय प्रकाश राय एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक-05-09-2024 को उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, ने साथियों सहित थाना क्षेत्र कीडगंज, जनपद प्रयागराज में घोष स्वीट हाउस के पीछे सडक पर खड़ी काली रंग की स्कार्पियों वाहन नं0 न्च्70ळॅ9798 में अभियुक्त कामेष्वर नाथ मौर्या व संजय सिंह कुषवाहा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपीगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के मास्टर माइन्ड राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल व रवि अत्री आदि प्रमुख है, जिनके अन्य सहयोगी व गैंग के सदस्य के रूप में हम लोग भी शामिल थे। समीक्षा अधिकारीध्सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के पेपर परीक्षा से पूर्व सम्बन्धित प्रिन्टिंग प्रेस में काम करने वाले अभियुक्त सुनील रघुवंषी द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रष्नपत्र को बाहर निकलवाकर अभियुक्त विषाल दुबे, सुभाष प्रकाष के माध्यम से अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा व अन्य अभियुक्तो तक पहुॅचाया गया था। राजीव नयन मिश्रा व अन्य अभियुक्तों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लालच में प्रश्नपत्र अपने गैंग के सदस्यों एवं एजेण्टों के साथ-साथ हम लोगो को भी प्रष्नपत्र भेजकर पढवाया गया था। गैंग के सदस्यों के साथ-साथ हम लोगों द्वारा भी प्रति अभ्यर्थी से 12-12 लाख रूपया तय किया गया था और एडवांस के रूप में रूपये भी लिए गये थे जिसके कारण प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों द्वारा उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों को शिव महाशक्ति रिसोर्ट रीवा मध्य प्रदेष में पेपर पढ़वाने के लिए अभ्यर्थियों को अपने स्कार्पियों वाहनध्बस से ले गये थे तथा रिसोर्ट मालिक के खाते में 05 लाख रूपये भी भेजे गये थे। प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रष्नपत्र को आऊट कराकर नकल कराने वाले उपरोक्त अपराधियों का एक संगठित गैंग है, जिनके द्वारा उत्तर प्रदेष पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर भी आउट कराया गया था। समीक्षा अधिकारीध्सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त ही हम लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर उधर लुक छिप कर रह रहे थे।

Check Also

ऑल इण्डिया टैलेन्ट सर्च परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रा अव्वल, आई.आई.टी. कानपुर द्वारा सम्मानित

वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES