वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस ने चुनाव आयोग और भाजपा पर एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के जरिए वोट चोरी का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। “वोट चोर गद्दी छोड़” और “वोट चोर गद्दी छोड़, लोकतंत्र की हत्या बन्द करो” के नारों के साथ कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से इलेक्शन कमीशन कार्यालय, हजरतगंज के घेराव के लिए कूच कर रहे थे। लेकिन मॉल एवेन्यू चौराहे से आगे बढ़ते ही लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भारी बल तैनात कर उन्हें रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बसों में भरकर इको गार्डन स्थित ईको गार्डन में बने अस्थाई शिविर में अस्थाई जेल भेज दिया।
इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव और प्रदेश प्रभारी (युवा कांग्रेस मध्य) रिषेन्द्र सिंह महर ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर विफल होकर अब वोटों में हेरफेर का मॉडल देशभर में लागू करना चाहती है। उन्होंने बिहार के चुनाव का हवाला देते हुए एसआईआर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। युवा कांग्रेस मध्य के अध्यक्ष दीपक शिवहरे ने कहा कि राहुल गांधी के सिपाही सच्चाई के लिए किसी भी दबाव से नहीं झुकेंगे और बूथ स्तर पर अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पारस शुक्ला और कार्यवाहक अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और समाज के वंचित तबकों के वोट काटने की साजिश को वे कामयाब नहीं होने देंगे।
आंदोलन में समीर, शरद शुक्ला, अभय राजपूत, नरेंद्र वर्मा, मोहित मौर्या, मोंटी शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। शहर में दिनभर यह प्रदर्शन राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बना रहा।