वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने की। इस अवसर पर प्रो. मित्तल ने शिक्षकों के साथ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक दूरदृष्टा नेता थे, जिनकी अदम्य इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से आज भारत एक सशक्त और अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। अखंड भारत का जो सपना सरदार पटेल ने देखा था, वह आज विकसित भारत के रूप में साकार होता दिख रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी निदेशक प्रो. शिल्पी वर्मा ने “रन फॉर यूनिटी” में भाग लेने वाले शिक्षकों, एनएसएस के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स और कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है और सरदार पटेल का जीवन इसी संदेश का प्रतीक रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अश्वनी सिंह, प्रो. एस. विक्टर बाबू, प्रॉक्टर प्रो. रामचंद्र, प्रो. वी.एस. भदौरिया, प्रो. आर.ए. खान, डॉ. राजश्री, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया, डॉ. रविशंकर वर्मा, डॉ. रेनू पांडे सहित विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के प्रति संकल्प का प्रतीक बना।