वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
दिल्ली। एटीएस उत्तर प्रदेश को आसूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति मो0 हारुन पुत्र अतीकुरर्हमान, निवासी- सीलमपुर, दिल्ली जो स्क्रैप का काम करता है, पाकिस्तान उच्चायोग मे नियुक्त कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस् तान का वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध धन वसूली कर रहा है तथा उसके साथ राष्ट्र हित से जुडी सुरक्षा सम्बन्धित सूचना साझा कर देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप् त है ।
एटीएस द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार मो0 हारुन उपरोक्त मुजम्मल हुसैन नाम के व्यक्ति के संपर्क मे है, जो पाकिस्तान का रहने वाला है और पाकिस्तानी उच्चायोग, नई दिल्ली मे काम करता है, उपरोक्त मो0 हारुन से पूछताछ से पता चला कि मो0 हारुन की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है जिस कारण पाकिस्तान जाने – आने के कारण पाकिस्तान उच्चायोग आने जाने से यह मुजम्मल हुसैन के सम्पर्क में आया। मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर मो0 हारून ने वीजा दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों मे कई लोगों से पैसे जमा करवाए। मो० हारुन ने यह जानते हुए कि मुजम्मल पाकिस्तानी नागरिक है और पाकिस्तान उच्चायोग मे काम करता है, उसके साथ लगातार सम्पर्क रखते हुए भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की, जिनका उपयोग कर मुजम्मल हुसैन ने भारत को अस्थिर करने और इसकी आंतरिक सुरक्षा को क्षति पहुचाने का प्रयास किया। मुजम्मल हुसैन के कहने पर मो0 हारून ने कई बैंक खाते उपलब्ध करवाए जिसमे मुजम्मल हुसैन ने वीजा प्राप्त करने वाले अपने क्लाइंटो से पैसे डलवाए। मो० हारुन कुछ कमीशन लेकर इन पैसो को मुजम्मल के बताए हुए स्थान या व्यक्ति को नकद दे देता था, जिसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जाता था ।
पाकिस्तान उच्चायोग, नई दिल्ली के उपरोक्त कर्मचारी मुजम्मल हुसैन को भारत सरकार द्वारा PERSONA NON GRATA घोषित करते हुये देश छोडने का आदेश दिया जा चुका है। गुरूवार को यूपी एटीएस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी: 2 अदद मोबाईल फोन।
