वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
वाराणसी। एटीएस उत्तर प्रदेश को आसूचना प्राप्त हुई थी कि वाराणसी उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति तुफैल पुत्र मकसूद आलम, निवासी जे-15/107 दोशीपुरा, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान द्वारा प्रयोजित राष्ट्रविरोधी संगठन बनाकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को छति पहुचाने की नीयत से कार्य किया जा रहा है। यह भी आसूचना प्राप्त हुई थी कि यह व्यक्ति भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ पाकिस्तान के नंबरो पर साझा कर रहा है। इस आसूचना को एटीएस फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा विकसित करने पर यह तथ्य पुष्ट हुए और ज्ञात हुआ कि अभियुक्त तुफैल निवासी उपरोक्त पाकिस्तान के कई लोगो के संपर्क में है। तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए- लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप मे शेयर करने के साथ गजवा ए हिन्द करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत मे शरीयत लागू करने सम्बन्धी संदेश साझा करता था। तुफैल ने द्वारा भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानो जैसे राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया, इत्यादि के चित्र और उनसे जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी नम्बरों पर शेयर की थी। तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित इन ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगो को भी भेजा था और यह लगभग 600 से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों के सम्पर्क में था। तुफैल फेसबूक के माध्यम से फैसलाबाद पाकिस्तान निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था जिसका पति पाकिस्तानी सेना मे है।
यूपीएटीएस द्वारा गुरूवार को तुफैल पुत्र मकसूद आलम उपरोक्त के विरुद्ध थाना एटीएस, लखनऊ पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को आदमपुर, वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया।
