वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 सितम्बर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आज बागपत के कांग्रेसी नेता पण्डित राजपाल शर्मा एवं अनीस सिद्दीकी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।
राजपाल शर्मा एवं अनीस सिद्दीकी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताई। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आशा व्यक्त की कि ये साथी मिलकर सन् 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कुछ उठा नहीं रखेंगे। पण्डित राजपाल शर्मा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन मंत्री तथा पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बागपत है। अनीस सिद्दीकी कांग्रेस के मानव अधिकार प्रकोष्ठ बागपत के अध्यक्ष है।
