वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। दिनांकः 05-09-2024 को STF, उत्तर प्रदेश को SGPGI की एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके लगभग 02 करोड़ रूपये की ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण: हरिप्रिया प्रधान पत्नी भोलेष खमारी नि0 नागेन पल्ली नागेष्वर षिव मंदिर के पास, थाना टाउन, पोस्ट तोरा, जनपद बरगढ़, उड़ीसा, जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र दषरथ लाल यादव नि0 83 सीध्10 जेड ब्रिघू मार्ग, छोटा बघाड़ा, थाना कर्नलगंज, जनपद प्रयागराज एवं हितेष उर्फ ज्ञानचन्द्र पुत्र नगीना राम नि0 सोफीपुर जबानिया, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर।
बताते चलें कि विगत दिनों SGPGI की एसोसिएट प्रोफेसर के मोबाइल पर किसी अज्ञात नम्बर से काल आया। जिस पर उनके द्वारा काल रिसीव करने पर कालर द्वारा स्वयं को CBI मुम्बई का पुलिस अधिकारी बताकर कहा गया कि मनी लाड्रिंग का केस हुआ जिसमें आपके खाते का इस्तेमाल किया गया है। इसी तरह बात करके उनको प्रभाव मे लेते हुए बैंक व उनकी सारी डिटेल प्राप्त कर लिया गया। जिसके उपरान्त लगभग 05 दिन से अधिक समय तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया एवं उनके खाते से लगभग 02 करोड़ से अधिक का पैसा अपने खाते में ट्रान्सफर कर लिया गया। जब इनको इस बात का एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की घटना हो गयी है तब इनके द्वारा थाना साइबर क्राइम, लखनऊ में मु0अ0सं0 132ध्2024 धारा 319(2), 318(2), 338, 336, 340, 61(1)अ बी0एन0एस0 व 66डी आई0एक्ट0 का अभियोग पंजंीकृत कराया गया। अभिसचूना सकंलन के क्रम में तकनीकी विषेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सचूना प्राप्त हुई कि स्वयं को पुलिस अधिकारी CBI अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य इकाना स्टेडियम के पास मौजूद हैं, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस सचूना पर SI तेजबहादुर सिहं के नेतृत्व में मु0आ0 कृष्ण कान्त शुक्ला, मु0आ0 सुनील यादव की टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅच कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। अभियुक्तों द्वारा बताये गये बैंक खाते, वालेट आदि की जानकारी व गिरोह के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …