वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती जैसी संगीन घटनायें करने वाला व जनपद सुलतानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहाँ दिन दहाड़े डकैती करने वाला अभियुक्त व कई अभियोगो में वांछित एक लाख का इनामी मंगेष यादव की ग्राम मिषिरपुर पुरैना थानाक्षेत्र कोतवाली देहात में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेङ में आज गुरूवार को मृत्यु हो गई। मंगेष के पास से 5 किलो चांदी के जेवरात, 01 पिस्टल 32 बोर व 315 बोर की पिस्टल, कारतूस और 01 मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर बरामद हुए है।
बताते चलें कि 28 अगस्त को जनपद सुलतानपुर में भारत ज्वैलर्स की दुकान मे हुई दुस्सहासिक डकैती हुई थी। इस दुस्सहासिक डकैती के अनावरण हेतु एसटीएफ के धर्मेष कुमार षाही, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ, लखनऊ व विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण मे एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम ने सहयोगियों संग उपरोक्त काय्रवाही की। उक्त मुठभेड़ में अपने आप को घिरा देखकर एक बदमाष फायर करते हुए खेतों में अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया और दूसरा बदमाष एसटीएफ टीम पर फायरिंग करता रहा। बदमाश की तरफ से फायर बन्द होने पर पुलिस बदमाश के पास पहुंचे तो बदमाष घायल अवस्था में पड़ा था, जिसे मानवीय दृश्टिकोण अपनाते हुए सी0एच0सी0 भदाईयां उपचार हेतु भेजा गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोशित कर दिया गया।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …