वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
करूर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी TVK की रैली में भारी भीड़ उमड़ने से भयावह हादसा हुआ। गर्मी और उमस से कई बच्चे और महिलाएं बेहोश हो गईं। इसी बीच विजय ने 9 साल की लापता बच्ची को ढूंढने की अपील की, जिससे भगदड़ और भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। 51 लोग ICU में भर्ती हैं। वही तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी करूर सरकारी अस्पताल के शवगृह में बच्चों के शव देखकर भावुक हो गए। अस्पताल से घर निकल चुका स्टाफ तुरंत वापस पहुंचा और इलाज शुरू किया। एक महिला अस्पताल के कॉरिडोर में ही बेहोश होने लगी उसे वहीं इलाज दिया गया।
रैली में शामिल लोग बताते हैं कि विजय निर्धारित समय से लगभग 6 घंटे देरी से पहुंचे, जिससे पहले ही भारी भीड़ जमा हो गई थी। शाम करीब 7.45 बजे कुछ लोग विजय की बस की तरफ बढ़े और भगदड़ शुरू हो गई। विजय को बताया गया कि 9 साल की एक बच्ची गुम हो गई थी। उन्होंने मंच से उसे तलाशने की अपील की, जिसके बाद वहां भगदड़ के हालात बन गए। धक्का-मुक्की में कई लोग घायल हुए, सांस लेने में कठिनाई आई और बच्चे परिवार से बिछड़ गए। विजय के मंच के पास बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए न पुलिस मौजूद थी, न वॉलंटियर्स। नतीजतन भीड़ बेकाबू हो गई। प्रशासन को 30 हजार लोगों की उम्मीद थी, लेकिन लगभग 60 हजार लोग इकट्ठा हो गए। विजय के मंच के पास कोई पर्याप्त सुरक्षा या वॉलंटियर नहीं थे, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। तमिलनाडु पुलिस के अनुसार रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन दी गई थी, लेकिन भीड़ अनुमान से दोगुनी हो गई।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने देर रात हाईलेवल मीटिंग की और हॉस्पिटल जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। घायल लोगों का हालचाल लिया। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। इस बीच, विजय घायल लोगों से मिलने के बजाय चार्टर्ड फ्लाइट से सीधे चेन्नई चले गए। इस हादसे ने करूर में मातम पसरा दिया है और लोगों में भारी चिंता और आक्रोश व्याप्त है।