Breaking News

UPSSSC PET 2025 की दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

– सख्त चेकिंग से मिली निष्पक्षता की गारंटी
– बुर्के से क्लिप-इयररिंग उतरवाई:लड़कों के हाथ से कलवा-कड़ा खुलवाए
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) की आज की दोनों पालियों की परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सतर्कता के बीच संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। महिला अभ्यर्थियों से बुर्के की क्लिप और कान की बाली उतरवाई गई, जबकि पुरुष अभ्यर्थियों से कलावा कटवाया गया, कड़े और बेल्ट उतरवा लिए गए।
परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग और पहचान पत्रों के मिलान के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस और स्मार्ट वॉच जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को लाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। आयोग ने साफ निर्देश दिए थे कि अभ्यर्थी केवल ब्लैक या ब्लू बॉल पेन ही परीक्षा कक्ष में ले जा सकते हैं।
पीईटी-2025 परीक्षा दो दिन तक चलेगी और प्रत्येक दिन दो पालियों का आयोजन होगा। आयोग के अनुसार, इस बार करीब 1.26 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। प्रत्येक पाली में लगभग 31,728 परीक्षार्थियों को बैठाया गया है। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और अधिकारियों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
आयोग ने बताया कि पीईटी-2025 का स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा, जिससे अभ्यर्थियों को आगामी भर्तियों में आवेदन करने में सुविधा होगी। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर अभ्यर्थियों और प्रशासन दोनों ने संतोष जताया।

Check Also

लखनऊ में आशा वर्कर बोलीं- ₹3500 में घर नहीं चलता, सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES