Breaking News

सीएम योगी ने ग्रामीणों को दिया परिवहन सेवाओं का तोहफा, 400 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

– ‘कानून का पालन करने में लोगों को बुरा लगता है, लेकिन यही कानून आपकी जिंदगी भी बचाता है. किसी बड़े आदमी को कहो कि कार की फ्रंट सीट पर बैठे हैं, सीट बेल्ट क्यों नहीं बांधी? तो उसे बुरा लगता है, पर यही सीट बेल्ट जान बचाती है. बाइकर्स को बोलिए कि हेलमेट पहनो तो उसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन दुर्भाग्य से दुर्घटना हो जाए, तो यही हेलमेट जिंदा रखता है. बेड पर लेटे-लेटे जिंदगी गुजारने से अच्छा है, कि नियमों का पालन कर सुखी जीवन जिएं.’ शनिवार को यह बातें लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं. इस दौरान उन्होंने 400 BS-6 बसों को हरी झंडी भी दिखाई.
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में परिवहन क्षेत्र को नई दिशा देने वाली बड़ी पहल की। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें आठ डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, 16 इलेक्ट्रिक बसें, एक रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बसें, दो एसी बसें, 20 टाटा बसें और 43 आयशर सहित कुल 400 बीएस-6 श्रेणी की बसें शामिल हैं। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर वाहनों को भी लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न सेवाओं, योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने सरल परिवहन हेल्पलाइन ‘149’ की शुरुआत की, जिससे आमजन को परिवहन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान मिल सकेगा। इसी के साथ 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से 45 से अधिक परिवहन सेवाओं को जनता तक पहुंचाने की सुविधा भी शुरू की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री ने आलमबाग डिपो की संगीता गौतम व गोल्डी मौर्या और कैसरबाग डिपो की अंशिका गौतम को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने सात बस स्टेशनों के निर्माण का शिलान्यास भी किया, जो पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर तैयार होंगे। इनमें प्रयागराज का जीरो रोड और सिविल लाइंस, गाजियाबाद ओल्ड, अलीगढ़ का रसूलाबाद, लखनऊ का चारबाग और विभूति खंड गोमतीनगर तथा अयोध्या धाम शामिल हैं। योगी ने कहा कि यह पहल न केवल प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी बल्कि जनता को आधुनिक सुविधाओं से भी जोड़ने का काम करेगी।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर संविधान के साथ नदियों की सुरक्षा का संकल्प जरूरी: अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 77वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES