Breaking News

सत्ताधारियों के दबाव में पुलिस कप्तान बेबस, विधायक करीबी के खिलाफ कार्रवाई से कतरा रहे

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान हैं डॉ. अनिल कुमार, जिनके बारे में कहा जाता है कि जिन्हें अपराध बिल्कुल पसंद नहीं अपराधी उनसे भय खाते हैं, लेकिन बात जब आती है सत्ताधारियों के करीबियों की, तो न जाने क्यों डॉ. अनिल कुमार लाचार दिखाई देते हैं, अब इन हालात में आम जन मानस को कैसे मिलेगा न्याय?
मामला कोतवाली सिटी का है जहाँ विधायक सदर के करीबी ओम प्रकाश मौर्या ने इकरार शुदा सम्पति का छल कपट के योजन से षड्यंत्र पूर्वक वैनामा अपने व भू माफियाओं को करा दिया। जिसके विरुद्ध न्याय पाने के लिए पुलिस कप्तान प्रतापगढ़ को 30/1/2025 को प्रार्थना पत्र दिया गया, किंतु सत्ता पक्ष के दबाव में कोई कार्यवाही नही हुई। जबकि उसी भूमि का 25/5/2025 को उप आयुक्त निबंधन प्रतापगढ़ 50 लाख से ज्यादा की स्टाम्प चोरी का जांच का आदेष दे चुके है।
इस मामले का पूरा विवरण स्वर्ण प्रिया ने 1 जून 2025 को अपने अंक में छापा था।

Check Also

प्रकृति की रक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें: पवन सिंह चैहान, MLC

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार सीतापुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES