Breaking News

प्रदूषण का बहाना लेकर निषाद पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन स्थगित, रथयात्रा निकलेगी- डॉ संजय निषाद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। दिल्ली में प्रदूषण के बहाने को लेकर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” का राष्ट्रीय अधिवेशन, दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में स्थगित हो गया है।
“निषाद पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने अपने मेरठ प्रवास के दौरान एक पे्रस वार्ता में कहा कि पार्टी” का राष्ट्रीय अधिवेशन, दिल्ली स्तिथ इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बुलाया गया था, किंतु दिल्ली सरकार के उच्च अधिकारियों ने मुझे बताया कि मा० उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ।फप् के सबसे खराब स्तर पर पहुँचने के चलते दिल्ली में बाहरी राज्यों के साधन-संसाधन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और ऐसी स्थित में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर राष्ट्रीय अधिवेशन को स्थगित किया जा रहा है। लेकिन पार्टी आगामी 30 नवंबर 2024, से सहारनपुर से सोनभद्र तक रथ यात्रा निकालने जा रही है, इस यात्रा को निषाद, कश्यप, बाथम, तुरैहा, केवट, मल्लाह, बिंद, कहार, धीवर, रायकवार समेत अन्य शोषित वंचित जातियो के ग्राम समाज समाज से होते हुए निकलेगी। उन्होंने कहा की लखनऊ और दिल्ली में बैठकर हम कभी भी पहले से वंचित समाज की गति और प्रगति को जाँच नहीं सकते है।
अब देखने वाली बात यह है कि जिस प्रदूषण के बहाने को लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन स्थगित किया गया है क्या यह प्रदूषण सहारनपुर या आसपास के जिलों में नहीं है? ऐसा लगता है कि डॉ संजय निषाद को अपनी स्थिति का वास्तविक अहसास पहले से ही है। उपचुनावों में टिकट न मिलना उनकी नाकामी को दर्षाता है और फिर उपचुनाव में टिकटों की बिक्री को लेकर काफी किरकिरी भी हो चुकी है।

Check Also

केजीएमयू में लेबर एनाल्जीसिया पर मास्टरक्लास

– एपिड्यूरल तकनीकों में प्रगति के साथ सुरक्षित व मरीज, केंद्रित प्रसव पर केंद्रित कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A