वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। लखनऊ के गोसाईंगंज जिला जेल में शुक्रवार को शानू सिंह (27) की संदिग्ध मौत हो गई। जेल अधिकारियों का कहना है कि शानू की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन मृतक की मां कलावती देवी इस दावे से सहमत नहीं है। मृतक की मां कलावती का कहना है कि हमारा बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था। जेल के अधिकारी झूठ बोल रहे हैं। इस मामले में मजिस्ट्रेट स्तर से जांच की जाए। शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों के पैनल से कराया जाए।
शानू कैंट क्षेत्र के इब्राहिमपुर नीलमथा का रहने वाला था। उसकी मां कलावती ने कैंट पुलिस से शिकायत की है। जिसमें उन्होंने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और पूरी घटना की जांच कराने की मांग की है। मां का कहना है अगर बेटे की मौत में किसी की गलती है, तो उसे सामने लाना चाहिए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए।
जब इस मामले में SHO गुरप्रीत कौर से बातचीत की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने की बात तो कही लेकिन बाद में कॉल रिसीव नहीं करना बंद कर दिए। इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है, जो पूरे मामले में स्पष्टता चाहते हैं। एसीपी अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि मृतक की मां कलावती देवी ने थाने में आकर अपनी बात रखी, हालांकि मामला गोसाईंगंज क्षेत्र का होने के कारण उन्हें संबंधित थाने भेजा जा रहा है। गोसाईंगंज पुलिस मामले की तह तक जाकर कार्रवाई करेगी।
परिवारवालों ने कहा कि शानू को कोई बीमारी नहीं थी, शानू की आकस्मिक मौत से उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। घर के लोगों का कहना है कि शानू स्वस्थ था। उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। ऐसे में हार्ट अटैक की बात समझ में नहीं आ रही। सभी न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अधिकारियों से घटना की निष्पक्ष जांच कराने की अपील की जा रही है।
Check Also
मौसम में बदलाव, न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज, चार फ्लाइटें निरस्त
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। …