Breaking News

लखनऊ को वैश्विक नगर बनाने की दिशा में उठाया बड़ा कदम, मंत्री ए.के.शर्मा ने किया भूमि पूजन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने मांटफोर्ट स्कूल तिराहा, महानगर, लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीमश् (सीएम-ग्रिडस) योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 186.46 करोड़ रुपए की अधिक लागत से लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में बनने वाली 07 सड़कों के निर्माण कार्यों का वैदिक मंत्रोच्चारण, शंख ध्वनि, हवन आदि से विधिवत् भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इसी के साथ अब पहली बार 10 से 45 मीटर चैड़ी पर्यावरण अनुकूल, सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित, नागरिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट सड़कों का निर्माण नगर विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
   श्री शर्मा ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से एकीकृत हरित सड़कों का विकास होगा, कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ कॉस्ट इफेक्टिव ग्रीन सड़क का निर्माण होगा, अर्बन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा, सुरक्षित सड़के एवं सड़क जंक्शन के लिए चैराहे, तिराहे आदि का निर्माण, सड़क किनारे पार्किंग व वेंडिंग जोन की व्यवस्था, ऊपरगामी विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाना, विभिन्न प्रकार की भूमिगत केबल हेतु एचडीपीई पाइप द्वारा डक्ट का निर्माण, सीवर, पानी और गैस की पाइपलाइन का कार्य, फुटपाथ का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, कैरिज वे का सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जाएंगे।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रथम चरण में 05 वर्ष के अनुरक्षण कार्यों सहित लखनऊ नगर निगम क्षेत्र की जिन 07 सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ हुआ इसमें कालिदास चैराहा से सिविल हॉस्पिटल होते हुए अटल चैक तक और डीएसओ चैराहा से लखनऊ चिड़ियाघर तक, गोल मार्केट से कपूरथला चैराहा (मंदिर मार्ग) व क्लासिक रेस्टोरेंट से महानगर बॉयज स्कूल तक एवं आस्था हॉस्पिटल से हनुमान मंदिर तक, यूनिवर्सिटी रोड से हनुमान सेतु धाम रोड वाया आरएलबी रोड चैराहा (कालाकांकर रोड) तक, भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत पुरानिया अलीगंज रोड से सुलभ शौचालय, सावित्री अपार्टमेंट होते हुए मामा रोड तक और सावित्री अपार्टमेंट से कुर्सी रोड पेट्रोल पंप तक, ताड़ीखाना डिवाइडर रोड से पप्पू जनरल स्टोर वाया विंध्याचल मंदिर से बाटी चोखा रेस्टोरेंट तक, इग्नू रोड चैराहे से एलन हाउस स्कूल तक एवं रजनीखंड पावर हाउस से सैनिक ढाबा, रायबरेली मेन रोड तक।

Check Also

राजमहलों को मात देते वीआईपी कैम्प, 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार सांस्कृतिक विरासत का जीवंत दृश्य प्रस्तुत करेंगे, डिजिटल गैलरी बताएगी महाकुंभ का सार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा प्रयागराज। महाकुंभ को लेकर योगी सरकार के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES