Breaking News

भारत रत्न एम० विश्वेश्वरैया जी भारत में टेक्नोलॉजी के ध्वजवाहक थे – स्वतंत्र देव सिंह

अभियंता किसी भी देश के विकास की रीढ़ होते हैं – स्वतंत्र देव सिंह
– उ०प्र० इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस एवं शताब्दी वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भारतरत्न इं० मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी के 164वें जन्म दिवस के अवसर पर अभियंता दिवस एवं शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन डा० राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन प्रेक्षागृह, तेलीबाग, लखनऊ में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह जलशक्ति मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग की उपस्थिति हुई। समारोह में प्रदेश के समस्त अभियंत्रण उपक्रमों के अभियंता अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता इं० विनोद कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, उ०प्र० इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम का संचालन इं० आशीष यादव महासचिव उ०प्र० इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर एवं भारतरत्न इं० मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित पत्रिका शताब्दी वर्ष विशेषांक एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका प्रज्ञता का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अभियंताओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, उत्कृष्ट अभियंता भारत रत्न एम॰ विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। आज का आधुनिक भारत एम० विश्वेश्वरैया जी के ही बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। भारत रत्न एम० विश्वेश्वरैया जी भारत में टेक्नोलॉजी के ध्वजवाहक थे। श्री सिंह ने कहा कि आप सिर्फ एक अभियंता ही नहीं बल्कि इस राष्ट्र के निर्माता है। अभियंता किसी भी देश के विकास की रीढ़ होते हैं। किसी भी देश के विकास की नींव अभियंता ही रखते हैं। चाहे वह सड़कों का निर्माण हो, बिजली की आपूर्ति हो, जल प्रबंधन हो या तकनीकी नवाचार हर क्षेत्र में अभियंता की भूमिका अद्वितीय होती है।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES