– सरकार को 2014 के बाद बने पुलों और 2017 के बाद बनी सड़कों का विशेष सर्वे करवाना चाहिये
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने योगी सरकार पर प्रदेश के पुलों की स्थिति का सर्वे कराने के आदेश को देर से उठाया गया कदम बताया है।
शाहनवाज आलम ने कहा कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा प्रदेश के 80 पुलों को खराब और मरम्मत योग्य बताना साबित करता है कि योगी सरकार पुल हादसों को लेकर गंभीर नहीं है। अगर गंभीर होती तो बरसात से पहले ही सर्वे का काम पूरा करवा लेती क्योंकि निर्माण और मरम्मत में समय लगता है. अब अगर बरसात में ही सर्वे होगा तो फिर मरम्मत कब होगा। शाहनवाज आलम ने कहा कि योगी सरकार को 2014 के बाद बने पुलों और ओवरब्रिजों के अलावा 2017 के बाद से बनी सड़कों का विशेष सर्वे करवाना चाहिए। क्योंकि बिहार में 2014 के बाद से ही बने पुल ज्यादा गिरे हैं।
Check Also
भारतीय हिंदी परिषद के 47वें अधिवेशन में संस्कृति पर्व के 32वें विशेषांक का लोकार्पण
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा झांसी। संस्कृति पर्व का विशेषांक अद्भुत है। संस्कृति …