वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। पीएनबी ने विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत शिक्षा ऋण पर ब्याज में 20 आधार अंको की कमी की है।
बताते चलें विद्यालक्ष्मी योजना छात्रों को गुणवत्ता-आधारित उच्च शिक्षा के लिए व्यापक वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु डिजाइन की गई है। पूरे देश में 860 चिन्हित गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों (क्यूएचईआई) में योग्यता के आधार पर प्रवेश मिलता है। पीएनबी द्वारा इन संस्थानों को 3 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
योजना की मुख्य विशेषताएं:
पात्रता: क्यूएचईआई में ग्रेजुएशन/ पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर रहे भारत के निवासी, एनआरआई और ओसीआई के लिए उपलब्ध।
वित्त की मात्रा: आवश्यकता-आधारित वित्तपोषण।
मार्जिन:
संस्थान – शून्य
अन्य संस्थान – रु. 4 लाख तक के लिए शून्य रु. 4 लाख से अधिक की राशि के लिए 5%
संशोधित ब्याज दर: संस्थान-विशिष्ट, 7.50% से शुरू।
सुरक्षा: संपार्शि्वक की आवश्यकता नहीं है। माता-पिता/अभिभावक संयुक्त उधारकर्ता होंगे।
पात्र छात्र निकटतम पीएनबी शाखा में जाकर, पीएनबी वन ऐप द्वारा अथवा www-pnbindia-in पर जाकर के माध्यम से योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।