वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। हारूनगला विधुत उपकेंद्र पर संविदा लाईन मैन कृष्ण पाल की पोल से गिरने मृत्यु हो गई।
लाइनमैन ने सेफ्टी बेल्ट नहीं पहनी थी । अगर उसने पहनी होती तो शायद ऐसा न होता, क्योंकि पोल पर चढ़े लाइनमैन को काम करते हुए करंट नहीं लगा था। लाइनमैन पोल पर पैर फिसलने से नीचे नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
यूनियन ने सभी लाइनमैनों से अपील की है कि सभी लाईन स्टाफ जब पोल पर चढें तो सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें।
