वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 अक्टूबर। एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ में नव प्रवेशित छात्र, छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी सृजन-2021 का आयोजन सम्पन्न हुआ। सृजन में लगभग 4000 छात्रों के साथ क्षेत्र और समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। इंटिट्यूशन में आज इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के नवागंतुक छात्रो ने सृजन में अपनी प्रतिभा का रंगमंच पर भव्य प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री कौशल किशोर आवास एवम शहरी कार्य भारत सरकार, कैबिनटमंत्री रमापति शास्त्री समाज कल्याण उ0प्र0 सरकार, मंत्री स्वाति सिंह महिला एवंम बाल कल्याण,उ0प्र0 सरकार, मंत्री मोहसिन रज़ा अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार, मंत्री महेंद्र सिंह( जल शक्ति उ0प्र0 सरकार), विद्यायक सुरेश तिवारी (कैंट लखनऊ), दया शंकर (बीजेपी उपाध्यक्ष), जे पी एस राठौर (राज्य उपाध्यक्ष एवम बूथ इंचार्ज बीजेपी), ओम पाल सिंह ( रा0 शि0 संघ), श्रीमती पुष्पा सिंह(आई0 ए0 एस), आनंदेश्वरपांडेय (भारतीयओलंपिक संघ) उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में स्वाति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा छात्रों के हितो को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाती है एवं निष्ठा पूर्वक उसमे अमल करती है। छात्रों ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमो की क्रमागत क्रम में गीत संगीत ,नृत्य नाटिका, नाटक,भांगड़ा, रैम्पवॉक औऱ कई वेस्टर्न शैली के नृत्यों का सफल आयोजन किया।
सृजन 2021में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने बच्चों का मार्गदर्शन किया, पवन सिंह चौहान ने छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और सकारात्मक भावना के साथ कार्य करने एवं आगे बढने की प्रेरणा दी।
इस आयोजन में मिस्टर फ्रेशर ओर मिस फ्रेशर चुनने का रिवाज है जिसमे 12 टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमें कंप्यूटर साइंस प्रथम ,इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स द्वितीय, आई0टी0 तृतीय,ओर आर ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बीटेक प्रथम वर्ष भानु मिस्टर फ्रेशर ओर तरिक्षति मिस फ्रेशर बानी एवम अमृता पाठक व मनोज पाण्डेय 2020 रहें।
आई एम बी ए में रौशन कुमार और गीतिका सिंह बने । 2021 के हिमांशु व अदिति,
एम बी ए 2020 के सागर व मानशी मिस्टर फ्रेशर ओर मिस फ्रेशर रहे।
इस भव्य आयोजन मे एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सिंह चौहान ,वाइस चेयरमैन इं. पियूष सिंह चौहान, वाइस चेयरपर्सन डॉ सुष्मिता सिंह चौहान ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किया।
