वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर केसरिया हिंदू वाहिनी ने अपना चैथा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्थापना दिवस पर 30 राज्यों के पदाधिकारी व प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई तो वही 13 देश के लोगों ने भी इस स्थापना दिवस पर भाग लिया।
इस अवसर पर डाॅ पिंकी पाल, सोनी वर्मा, अजय सिंह, राकेश तिवारी, वंदना द्विवेदी, रजनी शर्मा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत उड़ान डांस एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से प्रारंभ की गई। इसके बाद इन छात्रों शौर्य, अदिति गौतम, सृष्टि राज, आर्या, ईशान कोण प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।
लखनऊ की मशहूर समाज सेविका व केसरिया हिंदू वाहिनी की संयोजिका मिथिलेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा उर्फ लकी को इस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह संगठन सनातन धर्म के लिए लगातार काम कर रहा है और लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रहा है तो वहीं केसरिया हिंदू वाहिनी के द्वारा लगातार समाज को जगाने के लिए भी कार्य किए जा रहे। वहीं लोगों पर राम नाम की छाप छोड़ रहा है अधिवेशन पर अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने कहा कि आज इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश सहित देश के 30 राज्यों ने अपनी बड़ी भूमिका निभाई है जो लगातार हमारा केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन आगे बढ़ कर कार्य कर रहा है और लोगों के बीच पहुंचकर हर संभव मदद कर रहा है। इस चैथ अधिवेशन पर एक दूसरे को पहचान का मौका दिया साथ ही किस तरह संगठन के लिए कार्य करना है प्रमुखता से मंथन किया गया।
साथ ही अतुल मिश्रा ने कहा कि हमारा केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन का विस्तार हो रहा है। संगठन गरीब असहाय लोगों के लिए निरंतर हर साल कपड़े खाना की उचित व्यवस्था रहने योग्य स्थान व अन्य तरह की सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहा है।
आयोजक प्राची तिवारी ने संगठन के बारे पर विस्तार पूर्वक अपने विचार दिए एवं मार्गदर्शन एवं संरक्षक रसिक कोठारी का भी आभार व्यक्त किया अधिवेशन पर उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से जिला अध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्षों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर इस अधिवेशन पर भाग लिया।