वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ाए जाने हेतु पिछले 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक दिल्ली में आंदोलन एवं अनशन किया जा रहा था। 14 दिसंबर को श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा समिति के राष्ट्रीय नेताओं को वार्ता के लिए बुलाकर आश्वासन दिए जाने के बाद जंतर मंतर पर चल रहा अनशन स्थगित कर दिया गया था।
राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि इसके बाद समिति की दिल्ली कार्यकारिणी की एक सभा इंडिया गेट पर संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत, राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय सलाहकार पी एन पाटिल, मुख्य समन्वयक रमाकांत नरगुंड, राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा, बी एस नारखेडे, महिला फ्रंट की संगठन मंत्री सरिता नारखेडे व मीना सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समिति के वरिष्ठ नेता अनेक मंत्रियों और पक्ष विपक्ष के सांसदों से निरंतर मिल रहे हैं और सभी पेंशनरों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं। यदि सरकार इस माह के अंत तक पेंशनरों की मांगों के संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो पेंशनर देशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार हैं और मांगे पूरी होने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। इसलिए मानवता के आधार पर सरकार को तत्काल वृद्ध पेंशनरों की मांगे पूरी कर उन्हें सम्मान पूर्वक जीवन जीने का मौका देना चाहिए।
प्रांतीय कार्यकारिणी की सभा में राजेंद्र छेत्री, बी एस राणा, अशोक तंवर धर्मवीर आर एस अहलूवालिया ने भी अपने-अपने विचार रखें।
Check Also
इस्पात मंत्रालय भारतीय इस्पात क्षेत्र की वृद्धि और विकास की ओर : इस्पात सचिव
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा नई दिल्ली । इस्पात मंत्रालय ने नई दिल्ली …