वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
मिर्ज़ापुर। सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) 24 दिसंबर, 2023 को GIC ग्राउंड, मिर्ज़ापुर में GeM संवाद मेला आयोजित करने के लिए तैयार है। इस एक दिवसीय क्रेता-विक्रेता आउटरीच कार्यक्रम में आसपास के जिले के व्यापारियों, उद्यमियों, कारीगरों, बुनकरों, महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को आमंत्रित किया गया है। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं।
21-23 दिसंबर, 2023 तक, GeM में विक्रेता टीम के अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, मिर्ज़ापुर में GeM पोर्टल पर व्यापारियों, उद्यमियों, कारीगरों, बुनकरों, महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों के लिए ऑन-स्पॉट पंजीकरण करेंगे। पंजीकरण पूर्णतः निःशुल्क होगा।
इसके अतिरिक्त, ऐसे नए व्यवसाय, उद्यमी, कारीगर, बुनकर, महिलाएं और स्वयं सहायता समूह, जो अभी तक GeM में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए मंच पर शामिल होने के इच्छुक हैं, 24 दिसंबर को GeM संवाद मेले के दौरान पूरी तरह से निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। लागत।
आपको बस अपना आधार कार्ड, आधार से जुड़ा फोन नंबर, पैन कार्ड और बैंक पासबुक लाना होगा। यदि आप एक पंजीकृत एसएमई हैं तो एंटरप्राइज नंबर की आवश्यकता होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को जीईएम के सीएफओ सत्य नारायण मीना ने संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मिर्ज़ापुर विशाल कुमार (आईएएस) ने भी जेम संवाद मेले के बारे में बताया और लोगों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …