वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 नवंबर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के मद्देनजर व्यवस्थाओ एवम बीएलओ के कार्यों के सत्यापन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार आज रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस मार्डन स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुँचे और समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया कि निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार 4 विशेष तिथियों को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिसमे नए वोटर और ऐसे लोग जिनके नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में आने से छूट गए है वह लोग फार्म 6 के द्वारा आवेदन कर अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते है। उन्होंने बताया कि नाम जुड़वाने के साथ साथ नाम विलोपन, संशोधन या स्थान्तरण के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। यह ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन हो सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्कूल पहुंच कर बच्चो द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन भी किया गया।
Check Also
बाबा साहब ने समानता, स्वतन्त्रता, और बंधुत्व के मार्ग पर चलने का संदेश दिया: अनिल दुबे
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर …