Breaking News

महिलाओं को जागरूक कर जल बचत में वृद्धि की जा सकती है

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 7 नवंबर। जल दिवाली कार्यक्रम दिनॉक 07-09 नवम्बर 2023 के आयोजन के अन्तर्गत आज दिनाँक 07.11.2023 को डे – NULM अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं को वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर शुद्ध जल की विभिन्न प्रक्रियाओं से संवेदित किये जाने के उद्देश्य से भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में उक्त तिथियों में प्रत्येक दिवस डे – NULM अन्तर्गत गठित समूहों से जुड़ी 40 महिलाओं को वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर भ्रमण कराया जाना है।
भ्रमण के प्रथम दिन आज ऐशबाग वाटर वर्कस के वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के बारे में Ex.En. जल निगम मनोज कुमार ने जल शुद्धि की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से महिलाओं को बताया तथा प्रयोगिक रूप से वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर सफाई की विधि को भी दिखाया। श्री कुमार ने बताया कि महिलाएं घर में रहकर जल का सर्वाधिक प्रयोग करती है। इस प्रकार उनके द्वारा जल की उपयोगिता कम या ज्यादा की जाती है। यदि जल के महत्व को सभी महिलाये समझेंगी तथा संकल्प लेंगी कि उन्हे आज से ही जल को बर्बाद होने से बचाना है तो जल बचत में वृद्धि की जा सकती है।

Check Also

भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने ए सी पी गाजीपुर को समस्याओं से अवगत कराया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES