वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी। कलयुग में ऐसे भी पुलिस वाले होते हैं कि थैंक्यू कहने को दिल करता है, लेकिन ऐसी बेहतरीन मिसाल ज्यादातर जीआरपी में ही देखने में मिलती है। मंगलवार को जीआरपी ने ट्रेन में गायब मंहगे सामान यात्री के सहयोगी को वापस कर दिए।
मामला कुछ यूं है कि वाराणसी में बीती रात की सूरत से चढ़ा यात्री वाराणसी और मुगलसराय के बीच सफर कर रहा था तभी उसका बैग गायब हो गया। यात्री ने समझदारी दिखाते हुए त्वरित तौर पर आईआरसीटीसी पर शिकायत दर्ज कराई। सूचना पाकर इसके बाद जीआरपी ने सामान बरामद कर लिया। उसके कुछ घंटे बाद ही एक अन्य महिला के माध्यम से जीआरपी काशी से कॉल आया। तब तक वह यात्री पटना पहुंच चुका था। ऐसे में यात्री ने अपने मित्र जो कि मद्धेशिया वैश्य समाज के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत शाह को फोन करके मदद की गुहार लगाई। मंगलवार की सुबह सात बजे वाराणसी के रोटेरियन राजेश मद्धेशिया को उन्होंने फोन कर सहयोग की अपील की। इसके बाद राजेश ने काशी स्टेशन के जीआरपी चैकी पर पहुंच कर यात्री का बैग तथा उसमें रखें दोनों मोबाइल और नगद के अलावा चांदी के जेवर और कलाई घड़ी सब कुछ दिलाने वाले चैकी प्रभारी जीआरपी काशी उप निरीक्षक दिवाकर पांडे के साथ कांस्टेबल रामेश्वर राम और आरपीएफ पोस्ट काशी के जगदीश प्रसाद बहुगुणा का धन्यवाद दिया।
