Breaking News

प्रदूषण ने किया जीना बेहाल, सड़क एवं कामकाजी बच्चों ने निकाली जागरूगता रैली

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ/दिल्ली 7 नवंबर। इस समय प्रदूषण से सारे दिल्ली एनसीआर में बुरा हाल है सास लेना भी मुश्किल हो रहा है इसके चलते सबसे ज्यादा समस्या का समाना सड़क एवं कामकाजी बच्चो को करना पढ़ रहा है।
बताते चलें कि चेतना संस्था गुरुग्राम में चक्करपुर, घाटा, निरवाना, घसोला, गोगा और परला में सड़क एवं कामकाजी बच्चो के लिए काम कर रही है। जब संस्था के कार्यकर्ता ने बच्चो से बात किया तो उन्होंने बताया की इस समय हमें बहुत परेशानी हो रही है हम सांस भी नहीं ले पा रहे है और आँखों में भी जलन हो रही है। विकास (परवर्तित नाम) जो की कनैही विलेज में रहता है उसने बताया की हमारी तरफ वैसे तो हमेशा ही प्रदूषण रहता है किन्तु इस समय बहुत ही ज्यादा हो गया है इसका सबसे बड़ा कारण लोग बड़ी बड़ी गाड़ियों में आते है मैं बस उनसे ये अनुरोध करना चाहता हूँ की इस समय वे मेट्रो से आना जाना करे तो ठीक होगा।
रानी (परवर्तित नाम) जो की जलवायु टावर में रहती है उसने बताया की हमारे तरफ चारो बहुत ही धूल उड़ रही है जिसमे की सांस लेना मुश्किल हो रहा है ऊपर से हमारे चारो तरफ काफी गंदगी है इससे और बुरा हाल है। इसके चलते ही चेतना संस्था ने गुरुग्राम सड़क एवं कामकाजी बच्चो के साथ मिलकर एक मूहिम चलायी है इसमें जगह जगह पर जाकर बच्चे रैली के माध्यम से लोगो को प्रदूषण के प्रति जागरूक कर रहे है और सड़क पर रहने बाले बच्चो को संस्था छ95 मॉस्क दे रही है जिससे बच्चे इस प्रदुषण से बच सके।
संस्था निदेशक संजय गुप्ता ने बताया की चेतना संस्था पुरे दिल्ली एनसीआर में लगभग 2500 बच्चो को छ95 मॉस्क वितरित करने का लक्ष्य ले रखा है जिससे की ये बच्चे प्रदूषण से बच सकंे इसके साथ ही मैं सभी लोगो से अनुरोध करना चाहता हूँ की आप सब इस समय सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करे अपने आस पास कूड़े में आग न लगाए।

Check Also

हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES