Breaking News

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के दौरान एक लाख पीएनबी कर्मियों ने भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लिया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 31 अक्टूबर। पंजाब नैशनल बैंक के देशभर के सभी कार्यालयों में 01 लाख से अधिक कार्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान सत्यनिष्ठा की शपथ ली। यह आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के दिशानिर्देशों के अनुसार था और सतर्कता जागरूकता सप्ताह के हिस्से के रूप में इस वर्ष की थीम भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” के साथ आयोजित किया गया था।
एम परमशिवम (कार्यपालक निदेशक) और राघवेंद्र कुमार (CVO) ने बिभु प्रसाद महापात्रा (कार्यपालक निदेशक), मुख्य महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों और बैंक के अन्य स्टाफ की मौजूदगी में PNB के द्वारका, नई दिल्ली स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाने के साथ इसकी शुरुआत की। स्टाफ ने नैतिक व्यवसाय की प्रथाओं के पालन की संस्कृति को बनाए रखने और सत्यनिष्ठा के साथ ग्राहकों की सेवा करने का संकल्प लिया। विभू प्रसाद महापात्रा, ED PNB ने भी किसी भी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हमारी दैनिक दिनचर्या में सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। PNB में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान वॉकथॉन जैसी कई गतिविधियों और आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक ने अपने स्टाफ व परिवार के सदस्यों के लिए इन-हाउस प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, जिंगल राइटिंग व बच्चों के ड्राइंग प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया। सतर्कता जागरुकता सप्ताह 5 नवंबर 2023 तक जारी रहेगा।

Check Also

सेंसेक्स 930 अंक टूटा, निफ्टी 24900 से नीचे, ₹5 लाख करोड़ डूबे

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा शुक्रवार के कारोबारी सत्र के बाद बीएसई पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES