Breaking News

सोनार समाज के उत्थान के संघर्षों में सदा साथ रहूंगा – राधा मोहन दास अग्रवाल

– सोनार समाज को भी सत्ता में भागीदारी दिया जाए – अजय कुमार स्वर्णकार
– सोनार शरोमणि संत नरहरि महोत्सव में धूमधाम से मनाई गई अजमीढ़ देव जयंती।
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गोरखपुर 29 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की प्रदेश व गोरखपुर मंडल ईकाई ने शनिवार को महाराजा अजमीढ़ देव जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर पूरा पांडाल सोनार शिरोमणि संत नरहरि व स्वर्ण कुलभूषण महाराजा अजमीढ़ के जयकारों से गूंज रहा था। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि स्वर्णकार समाज के उत्थान के संघर्षो में मैं सदैव साथ रहूंगा और समाज की सर्वसम्मत मांगों को सरकार के समक्ष भी रखूंगा।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के तत्वावधान में सर्राफा भवन सभागार में सोनार षिरोमणि संत नरहरि महोत्सव में अजमीढ़ देव जयंती का आयोजन हुआ था। मंच के राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. अग्रवाल के समक्ष सोनार समाज को राजनीति में समुचित स्थान देने के साथ साथ भाजपा में एकमात्र सोनार विधायक मोहन वर्मा को मंत्री मण्डल विस्तार में जगह देने एवं सभासद ऋषि मोहन वर्मा को सत्ता की मुख्य धारा में लाये जाने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि एकजुट समाज ही उत्थान में उत्प्रेरक का काम करता है। स्वर्णकार समाज अब धीरे-धीरे इस ओर अग्रसर हो रहा है। मंच के राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार समेत समस्त प्रदेश व नगर ईकाई ने मुख्य अतिथि डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया। श्री अग्रवाल ने सोनार समाज के उत्थान के संघर्षों में सदा साथ रहने की बात कही। महोत्सव में सभी ने एकजुटता एवं अखंडता का संकल्प लिया। समारोह में ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष राम आधार सोनी, प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा, प्रदेश सचिव ठाकुर सोनी, मण्डल अध्यक्ष आशीष वर्मा, वरि0 समाजसेवी राकेश वर्मा ने भी विचार रखे। संचालन मंडल महासचिव गिरिजेश वर्मा ने किया। इसके पूर्व संत नरहरी जी एवं महाराजा अजमीढ़ देव जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
समारोह में गोरखपुर ईकाई के पदाधिकारीगण संजय मानिक, राजकुमार वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, विनोद वर्मा, अनिल वर्मा, देवेंद्र वर्मा, कृष्णकांत वर्मा, उमाशंकर वर्मा, अंकित वर्मा, गौरव वर्मा, सौरभ वर्मा, संतोष वर्मा, प्रदीप वर्मा आदि सहित समाजसेवी महेश वर्मा,भाजपा नेता विष्णु शंकर श्रीवास्तव, आलोक राय आदि रहे।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES