Breaking News

तारीख पर तारीख अब नहीं चलेगी: योगी आदित्यनाथ

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी। राजस्व से जुड़े मामले गांव में अशांति के कारण बन रहे हैं, ऐसे में अब तारीख पर तारीख नहीं चलेगी। मुख्यमंत्री देर शाम सर्किट हाउस में अफसरों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा में कह रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की देर शाम सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। राजस्व से जुड़े मामले ही गांव की अशांति के कारण बनते हैं। तारीख पर तारीख देने की व्यवस्था अब नहीं चलेगी। गरीब को न्याय मिले, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। मेरिट के आधार पर राजस्व वादों को प्रतिदिन निपटाया जाए। मुख्यमंत्री ने वीडीए को निर्देश दिया कि अनावश्यक रूप से किसी मामले को लंबित न रखा जाए। अभियान चलाकर राजस्व वाद, वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे के मामलों को तेजी से निपटाएं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो अगली समीक्षा बैठक में जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग ऐसी होनी चाहिए कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश अगले चैराहे पर पकड़े जाएं। चेन स्नेचिंग और लूट की घटना रोकने के लिए सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाएं, ताकि महिला, बच्चियां, श्रद्धालु निश्चिंत होकर घूम सकें। अपराधियों के मामलों को लंबित न छोड़ें और टॉप टेन अपराधियों के साथ पूरी सख्ती से पेश आएं। उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ से जुड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी आएंगे। उनकी संख्या को देखते हुए सभी कार्ययोजना 15 दिसंबर तक तैयार कराएं। निर्माण कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा कराए। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं।

Check Also

श्रद्धालुओं ने महाव्रत को पूरा करते हुए पारण किया, धान की बालियों से सजा मां अन्नपूर्णा का दरबार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा वाराणसी। वाराणसी में मां अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES