वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 अक्टूबर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है और महिला उत्पीड़न की घटनाएं उत्तर प्रदेश में निरंतर बढ रही है। इस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। वर्तमान सरकार मे किसान, मजदूर, नौजवान, दलित अल्पसंख्यक सभी वर्ग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं और बेरोजगारी चरम पर है युवा वर्ग आन्दोलित है।
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा गन्ना मूल्य का भुगतान और गन्ने का लाभकारी मूल्य है लेकिन सरकार किसानों के साथ विश्वासघात किया है। केन एक्ट के अनुसार गन्ने का भुगतान 14 दिन के अन्दर नहीं होने की स्थिति में किसानों को गन्ना मूल्य मय ब्याज के भुगतान करने का प्रावधान है सरकार के तानाशाही रवैया व पूंजीपति प्रेम के कारण मिले गन्ना किसानों का हजारों करोड़ों रुपये दबाए बैठी है फलस्वरूप गन्ना किसानों में घोर निराशा है। यूरिया की बोरी का वजन कम करके भी सरकार ने किसानों के साथ छल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह खेल तथा खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेरठ की बेटियों ने देश का मान बढ़ाया है। बेटियों ने ये मिसाल पेश की है कि अगर सुविधा और अवसर मिले, तो हमारे खिलाड़ी हर मंच पर हर मैदान में देश का झंडा लहरा सकते हैं। चौधरी साहब खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे है और अपनी निधि से हर सम्भव मदद कर रहे हैं।
श्री त्यागी ने विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्रसंघ बहाली की मांग का समर्थन करते हुये कहा कि राष्ट्रीय लोकदल छात्रों के साथ है। राज्य सरकार छात्रसंघों की बहाली की घोषणा करे। श्री त्रिलोक त्यागी ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केन्द्र में अब भाजपा सिर्फ चंद दिनों की मेहमान है। देश एवं प्रदेश की जनता इनके जंगलराज से परेशान हो चुकी है, महंगाई से त्रस्त जनता इनको 2024 में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।
