वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज स्वच्छता महा अभियान के तहत बालू अड्डा क्षेत्र में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। प्रभारी मंत्री बालू अड्डा क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और वहां झाड़ू लगाकर सफाई की।
श्री खन्ना ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध है। गंदगी से तमाम प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। सफाई के माध्यम से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी इत्यादि वेक्टर जनित बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। श्री खन्ना ने कहा कि इस स्वच्छता महा अभियान का उद्देश्य आम जनमानस को प्रेरित करना है कि लोग स्वच्छता के महत्व को समझें और अपने घर दफ्तर एवं आसपास को साफ सुथरा रखें।
Check Also
भारतीय हिंदी परिषद के 47वें अधिवेशन में संस्कृति पर्व के 32वें विशेषांक का लोकार्पण
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा झांसी। संस्कृति पर्व का विशेषांक अद्भुत है। संस्कृति …