Breaking News

होली पर दो जगह चली गोली में दो युवकों की मौत, घर के बाहर बदमाशों ने मारी गोली

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
वाराणसी। वाराणसी के शिवपुर और जैतपुर थाना क्षेत्र में गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने एक मामले में पिस्टल को कब्जे में ले लिया।
ज्ञात हो कि जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज स्थित डीएवी कॉलेज के पास शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े सुनील कुमार उर्फ रंगोली नामक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुनील को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। घटना के संबंध में सुनील के भाई अमन ने बताया कि सुनील होली खेल घर लौटा था। वह घर के गेट पर खड़ा था तभी बाइक सवार बदमाशों उसके ऊपर फायर झोंक दिया। एक गोली सुनील के सीने में लगी। गोली चलने की आवाज सुन परिजन घर से बाहर निकले तो देखा कि सुनील जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। उसको इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव बांसवाल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे घंटना के संबंध में पुलिस ने सुनील के परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सुनील को आपसी रंजीश में गोली मारी गई है। गोली मारने वाले बदमाशों को चिन्हित करने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फोटो खगली जा रही है।
डिप्रेशन में आकर युवक ने खुद को मारी गोली, मौत
दूसरे मामले में शिवपुर थाना क्षेत्रंतर्गत दुर्गा विहार में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलवा थाना फूलपुर का रहने वाला राहुल कुमार सिंह (40) ने बीते 13 मार्च की रात करीब साढ़े 9 बजे डिप्रेशन में आकर पिस्टल से अपने दाहिने कनपटी से सटाकर कर गोली मार ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए घायल युवक को ट्राॅमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 13 मार्च की रात करीब 11 बजे लंका थाने से शिवपुर पुलिस को मेडिकल मेमो आया तो शिवपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच पिस्टल को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Check Also

पीलीभीत हत्याकांड: खून से खेलेंगे होली, पहले मारा, फिर शव के किए छह टुकड़े

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार पीलीभीत। पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र में सागर हत्याकांड में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A