Breaking News

विष्णु सोनी से 03 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
जोधपुर 16 अगस्त। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधी लोरेंस के नाम से धमकी देकर फरौती मांगने वाला अपराधी को जिला स्पेशल टीम व थाना टीम द्वारा गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण – दिनांक 10.08.2023 को पुलिस थाना बालेसर में प्रार्थी विष्णु सोनी पुत्र ईश्वर लाल सोनी उम्र 39 साल निवासी बालेसर सता पुलिस थाना बालेसर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी दुकान के अन्दर लोरेंस के नाम से धमकी भरा पत्र मिला व 03 लाख रूपये की फिरौती की मांग की व लिफाफे के अन्दर एक मैमोरी कार्ड में फिरौती की रकम देने की लोकेशन दी थी। जिस पर मुकदमा नम्बर 194/2023 धारा 387 IPC में दर्ज कर प्रोबेशन उपाधीक्षक सुश्री सारिका खण्डेलवाल द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही का विवरण – S.P. जोधपुर ग्रामीण ने प्रकरण का शीघ्र पर्दाफाश के लिये अनुसंधान अधिकारी सारिका खण्डेलवाल RPS, थानाधिकारी बालेसर के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम साइबर सैल के S.S.I. अमानाराम, H.C. चिमनाराम के सहयोग से उक्त वांछित अपराधी संदिग्ध सुरेन्द्र सिंह पुत्र देवी सिंह राजपुत उम्र 23 साल निवासी केतु धीरपुरा 51 मील पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

Check Also

पत्रकार सुरक्षा कानून को ले कर 26 मार्च को दिल्ली से होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आगाज: डॉ इन्दु बंसल

– बीएसपीएस के आह्वान पर देशभर से जुटेंगे हजारों पत्रकार – हरियाणा से श्रमजीवी पत्रकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A