वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 अगस्त। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आहूत कलेक्ट्रेट सभागार में कृषक उत्पादक संगठन की जनपद स्तरीय बैठक में जनपद में स्थापित कृषक उत्पादक संगठनों के द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं एफपीओ संचालन एवं इसमें आने वाली समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। उप कृषि निदेशक बलराम वर्मा द्वारा बैठक के एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की एवं आगामी रणनीति पर चर्चा की।
एफपीओ प्रतिनिधियों द्वारा बैंक फाइनेंस में आ रही समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देष दिए की जितने भी प्रोजेक्ट की फाइल लंबित हैं उनको तत्काल निस्तारित कराकर अवगत कराएं है। कृषि विभाग को को निर्देश दिए गए की एफपीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत एफपीओ की ग्रेडिंग कराकर उनके प्रोफाइल अपडेट किया जाए।उप कृषि निदेशक को यह भी निर्देश दिए गए की प्रत्येक माह एफपीओ की बैठक कराकर एफपीओ की समस्त समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए है ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल उप कृषि निदेशक बलराम वर्मा जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य लीड बैंक मैनेजर वरिष्ठ विपणन निरीक्षक कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जिला कृषि अधिकारी कृषि रक्षा अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
भारतीय हिंदी परिषद के 47वें अधिवेशन में संस्कृति पर्व के 32वें विशेषांक का लोकार्पण
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा झांसी। संस्कृति पर्व का विशेषांक अद्भुत है। संस्कृति …