वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 अगस्त। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 15अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर सरकार द्वारा राष्ट्रप्रेम की भावना से परिपूर्ण विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमे ग्राम्य विकास विभाग की भी अहम भूमिका होगी।
गत वर्षों की भांति प्रदेश के सभी अमृत सरोवरो पर झण्डारोहण किया जायेगा।इसी के साथ- साथ देश प्रेम की भावना को बलवती बनाने के उद्देश्य से अन्य प्रेरक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जायेगा। इसके लिए सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं और व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
उपमुख्यमंत्री द्वारा मुख्य विकास अधिकारियों को जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि ग्रामीणों से संबंधित गतिविधियों के अंतर्गत “तिरंगा यात्रा” सुबह ग्राम समुदाय द्वारा निकाली जाएगी, जो पूरे गांव को कवर करेगी और अमृत सरोवर स्थलों पर समाप्त होगी। अमृत सरोवर स्थल पर पहुंचने के बाद, गांव समुदाय के सदस्य अमृत सरोवर के आसपास और पानी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए “स्वच्छता शपथ लेंगे। वृक्षारोपण- पौधे लगाना और उनके नाम पर नामकरण करना रिश्तेदारों / परिचितों से उनकी देखभाल और स्थायित्व के लिए पौधों को गोद लेने की अपील की जायेगी।#MeraAmritsarovar हैशटैग के साथ कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की जायेगी।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …