Breaking News

उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु कृतसंकल्पित – मनीष गुप्ता

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश व्यापारिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने आज यहां जवाहर भवन (आठवां तल) स्थित व्यापारी कल्याण बोर्ड के सभाकक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किये जाने हेतु कृतसंकल्पित है और इसके लिये सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के सभी व्यापारी/उद्यमी बोर्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जिसका फोन नं0-0522-2288602/2288603, 9454412174, 9454412279 है। जी0एस0टी0 को 30 दिन के अन्दर समयबद्ध रिफण्ड किये जाने की संस्तुति प्रदान की गयी है। समयबद्ध निस्तारण न करने पर संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी। व्यापारियों के माल की चेकिंग में पुलिस का हस्तक्षेप समाप्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों/नोडल पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये है कि व्यापारी कल्याण समिति / व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक कर व्यापारी/उद्यमियों की समस्या का निस्तारण जिला स्तर पर ही किया जाय। ऑन लाइन सिंगल विन्डों सिस्टम पर पूरे प्रदेश में 560000 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 530000 से अधिक के निस्तारण कर दिये गये हैं। मनीष गुप्ता ने कहा कि मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत कक्षा 05 से लेकर उच्च शिक्षा तक रुपए 4000 से रु 22,000 की वार्षिक छात्रवृत्ति दिए जाने के प्रावधान, कन्या विवाह सहायता योजना के तहत पुत्रियों के विवाह हेतु रू0 55,000/- एवं अन्तर्जातीय विवाह में रू0 रू0 61,000/-सामूहिक विवाह की स्थिति में रू0 रू0 65,000/- का अनुदान एवं वर एवं वधु की प्रत्येक पोशाक हेतु रू0 5,000/- का अनुदान की व्यवस्था के प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा संस्तुति प्रदान की गयी है।
प्रेस वार्ता के अवसर पर उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्यगण हर्षपाल कपूर, मुरारी लाल अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, महेश पुरी, जवाहर लालकसौधन, दिनेश सेठी, दिलीप सेठ, पवन अरोड़ा उपस्थित थे।

Check Also

ज्ञानशिला विश्वविद्यालय का भूमिपूजन संपन्न

लखनऊ। भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ आगामी जून माह के तृतीय सप्ताह में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES